BJP अनुबंधित अध्यापकों के लिए लाएगी पॉलिसी

27 November, 2022, 12:54 pm

नई दिल्ली, 27 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि नगर निगम में भाजपा के जीतते ही निगम में सालों से कार्यरत अनुबंधित अध्यापकों की भलाई के लिए उनको नियमित करने के हेतु पॉलिसी बनाई जाएगी। आज दिल्ली अध्यापक परिषद निगम निकाय एवं अनुबंधित अध्यापक एकता मंच के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में कार्यरत अनुबंधित अध्यापकों को निगम में भाजपा आते ही महंगाई भत्ता दोबारा शुरु कर देगी। इसके साथ ही श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा अगले 100 दिनों में उनको नियमित करने के लिए पॉलिसी लेकर आएगी। इस अवसर पर दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश उपाध्याय भी उपस्थित थे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि भाजपा अनुबंधित अध्यापकों को मेडिकल सुविधाएं भी देंगी।

इस मौके पर दिल्ली अध्यापक परिषद निगम निकाय के सोनू कुमार ने कहा था कि 20 सालों से ज्य़ादा काम कर रहे अनुबंधित अध्यापकों को भी मेडिकल सुविधाएं दी जाएं। इसको देखते हुए ही भाजपा ने कहा है कि वो निगम में आते ही इस सुविधा को दोबारा शुरु कर देंगे।

#BJP4India

#BJP4Delhi

#adeshguptabjp