दिल्ली के कुछ बाज़ारों को हरियाणा में जगह देने की मांग

28 November, 2022, 10:45 pm

दिल्ली के कुछ बाज़ारों को हरियाणा में जगह देने की मांग को लेकर कैट के पदाधिकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिले और उनको जल्द इस पर निर्णय लेने की अपील की । सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के साथ कैट के पदाधिकारी की हरियाणा भवन मे 
मीटिंग हुई.

इस मीटिंग मे सदर बाजार की तरफ से भी कुछ मागे रखी गई , सदर बाजार के लिए हरियाणा मे गोदाम/वेयरहाउस के लिए जगह की मांग की,जिसे मुख्यमंत्री जी द्वारा हमारी इस माग को सैद्धांतिक रूप से मान लिया, आगे इस बात के लिए दुबारा मीटिंग का आश्वासन दिया, और हरियाणा सरकार के वारिष्ण अधिकारी को भी नियुक्त कर दिया जिससे हमारा इस विषय पर बातचीत जारी रहै, बातचीत सकारात्मक रही और मुख्यमंत्री ने  अपने आप को व्यापारी बताते हुए कहा कि  मेरा पहले कारोबार नबी करीम मे था और अपनी कुछ पुरानी यादो को साझा किया ,

इस मीटिंग में  CAIT  दिल्ली यूनिट के अध्यक्ष विपिन आहूजा, और CAIT  दिल्ली यूनिट के महासचिव देवराज बवेजा समेत कई व्यापारियों ने हिस्सा लिया । 

 

#CAITIndia

#DelhiSadarBazar

#VIPINAHUJA18