बजरंग दल हिंदुस्तान ने पंजाब में आतंकवादी संस्था वारिस पंजाब एवं अमृतपाल सिंह पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

29 November, 2022, 2:18 pm

बजरंग दल हिंदुस्तान ने पंजाब में आतंकवादी संस्था वारिस पंजाब एवं अमृतपाल सिंह पर पाबंदी लगाने की मांग की है। बजरंग दल के एक प्रतिनिधिमंडल ने चंडीगढ़ में सोमवार को पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को एक ज्ञापन सौंपा। पंजाब में तेजी से बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधिया की जांच केंद्रीय जांच एजेंसीयों से कराने की मांग की गई | 

पंजाब में हिंदूओं में डर 

इस ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पंजाब के हिंदू आप से गुहार लगाते हैं कि हमने 1984 में बहुत बड़ा संताप झेला है |  पाकिस्तान आईएसआई का एजेंट अमृतपाल सिंह खालसा जो कि दुबई से आया है जिसको वारिस पंजाब संस्था का अध्यक्ष बनाया गया है| अमृतपाल सिंह खालसा पंजाब के सिख नौजवानों को गुमराह कर रहा है और  खालिस्तान की गतिविधियों के लिए तैयार कर रहा है। बजरंग दल हिंदुस्तान ने कहां की पंजाब में खालिस्तान मूवमेंट की गतिविधियां इसी प्रकार चलती रही तो पंजाब के हिंदुओं को यहां से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। अभी तो हमारे 1984 के जख्म भी नहीं भरे हैं। तकरीबन 35000 हिंदुओं की जाने चली गई परिवारों के परिवार तबाह हो गए उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

पंजाब कि कानून व्यवस्था पर सवाल

4 नवंबर 2022 को गुरु की नगरी अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या पुलिस प्रशासन व सुरक्षाकर्मियों के सामने की गई। उसी दिन अमृतसर में एक पैलेस में N.R.I. परिवारों पर 770 बदमाश लोगों ने हमला कर दिया। इसके बाद कोटकपूरा मैं एक प्रेमी परमजीत की हत्या हुई। जालंधर में हिंदुओं के मां जागरण में माता की अखंड ज्योति को खंडित कर दिया गया। पंजाब में हर रोज कोई ना कोई घटनाक्रम होता ही रहता है। बजरंग दल हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हितेश भारद्वाज ने राज्यपाल से पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था और हिंदुओं मैं पहले डर के माहौल को दूर करने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है।

#PunjabGovtIndia

#GovernorHouseP

#BJP4Punjab

#INCPunjab

#AAPPunjab

#Akali_Dal