कांग्रेस ने दिल्ली नगर निगम-2022 ‘‘मेरी चमकती दिल्ली’’ घोषणा पत्र पेश किया।

नई दिल्ली, 30 नवम्बर, 2022- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय राजीव भवन में आज दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘‘मेरी चमकती दिल्ली’’ जारी किया |
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा ने 15 वर्षों और अरविन्द केजरीवाल ने 8 वर्षों के शासन में दिल्ली के विकास को ध्वस्त करके प्रदूषित और कूड़े के पहाड़ों वाली दिल्ली दिया।
दिल्ली को सुंदर बनाने का दावा
कांग्रेस दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आते ही राजधानी दिल्ली की बदहाल तस्वीर और तकदीर को संवार कर मेरी चमकती दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली बनाऐगी। हाउस टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ, गांव व 32 गज से कम क्षेत्र के फ्लैट का पूर्ण माफ की नीति को लागू किया जाऐगा। हर गरीब के घर मुफ्त आर.ओ. देकर औसतन 10,000 रुपये वार्षिक आर्थिक मदद करेंगे।
प्रदुषणमुक्त बनेगी दिल्ली
चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि कचरे का शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करके दिल्ली को ढलाव मुक्त और प्रदूषण मुक्त दिल्ली बनाऐंगे। अगले 5 वर्षों में मौजूदा 23 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी के लक्ष्य के साथ 32 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र बनाकर हरित दिल्ली बनाऐंगे।
निगम को ठेका प्रथा मुक्त करेंगे
दलित कल्याण के लिए निगम को ठेका प्रथा मुक्त बनाकर सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी देंगे। बेहतर प्राईमरी शिक्षा के लिए प्रत्येक छात्र को टेबलेट दिया जाऐगा। निगम के सभी अस्पतालों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाएंगे और शीला दीक्षित स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत दवाएं आधी कीमत पर मिलेगी। घरेलू वर्करों को आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना शुरु की जाऐगी। गरीबों को मकान के हक अधिकार के तहत गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलने नही दिया जाऐगा। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पारदर्शिता के लिए पार्षदों के कोष का सामाजिक ऑडिट किया जाएगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी की भागीदारी से गाजीपुर, भलस्वा और औखला में खड़े कूड़े के पहाड़ों को 18 महीनों में खत्म करेंगे और शराब से संबधित लाईसेंस जारी करने से पहले जनता से परामर्श लेकर उनकी राय सुनिश्चित करेगी।
शीला दीक्षित वाली चमकती दिल्ली बनायेंगे
प्रदेश प्रभारी डा0 अजय कुमार ने कहा कि कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने 15 वर्षों में जहां दिल्ली को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ व व्यवस्थित करने के साथ प्रदूषण मुक्त हरित विश्वस्तरीय शहर बनाया था, वहीं भाजपा और केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में शासन और राजनीति दोनों प्रदूषित हुई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ0 अनिल कुमार के साथ अ0भा0क0कमेटी के दिल्ली प्रभारी डा0 अजय कुमार, अ0भा0क0मेटी की सोशल मीडिया एवं डिजीटल प्लेटफॉर्म चेयरपरसन श्रीमती सुप्रिया श्रीनते, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष चौपड़ा, कॉआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवेन्द्र यादव, कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन श्री अनिल भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मुदित अग्रवाल ने जारी किया। प्रोफेशनल कांग्रेस चेयरमेन श्री अमिताभ दूबे, रिसर्च विभाग के चेयरमैन श्री आशिष श्रीवास्तव, लीगल एवं मानव अधिकार विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार व श्री राजेश गर्ग भी मौजूद थे।