टेनिस खिलाड़ी वर्ल्ड नम्बर-1 को हरा सिनसिनाटी ओपन खिताब जीती बर्टेस
20 August, 2018, 11:33 am

सिनसिनाटी, 20 अगस्त: वर्ल्ड नम्बर-1 सिमोना हालेप को हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए नीदरलैंड्स की टेनिस खिलाड़ी किकि बर्टेस ने सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम किया। वर्ल्ड नम्बर-17 बर्टेस ने रोमानिया की दिग्गज हालेप को महिला एकल वर्ग के फाइनल में 2-6, 7-6 (8-6), 6-2 से हराया।
बर्टेस और हालेप के बीच यह संघर्षपूर्ण मैच दो घंटे और पांच मिनट तक चला। हालेप तीसरी बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में हारी हैं। इससे पहले उन्हें 2015 और 2017 में इसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में निराशा हाथ लगी थी।
खिताबी जीत के बाद बर्टेस ने कहा, मैं इस शानदार पल को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत है।