एशियाई खेल टेनिस में महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में अंकिता

20 August, 2018, 11:50 am

जकार्ता, 20 अगस्त: भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रविंद्रकृष्ण ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सोमवार को 18वें एशियाई खेलों में महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला एकल वर्ग के अंतिम-32 दौर में अंकिता ने इंडोनेशिया की बिट्राइस गुमुल्या को मात दी।

अंकिता ने एक घंटे और 47 मिनट तक चले इस मुकाबले में गुमुल्या को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम-16 दौर में कदम रखा।