सभी कॉलेजों के बाहर कॉलेज समय मे खड़ी हो पीसीआर - दीपक धनखड

रोहतक 18 दिसम्बर : कॉलेजों में दिन-प्रतिदिन लड़कियों के साथ बढ़ती छेड़खानी के मामलों के विरोध में आम आदमी पार्टी की छात्र विंग छात्र युवा संघर्ष समिति ने किशोरी गर्ल्स कॉलेज प्रधान राही शर्मा व आईसी गर्ल्स कॉलेज की प्रधान भारती चौधरी के नेतृत्व में सीवाईएसएस की टीम ने प्रदर्शन किया व प्रशासन से मांग की कि कॉलेज के सभी रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ।
सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ ने बताया कि किशोरी कॉलेज के प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि उन्होंने सीसीटीवी कैमरे के लिए फाइल भेज रखी है और अप्रूव होते ही इसी महीने के अंत तक कॉलेज से रॉड के मेन गेट के रास्ते तक कैमरे लगवा दिए जाएंगे ।
महिला पुलिस थाने में डी एस पी सुशीला जी को छात्र युवा संघर्ष समिति की टीम ने ज्ञापन सौंपा और मांग करते हुए कहा कि सभी कॉलेजों के मेन गेट पर कॉलेज समय के दौरान पीसीआर , दुर्गा शक्ति वाहन की गाड़ी खड़ी की जाए जिससे लड़कियां आने जाने में सुरक्षित महसूस कर सकें और दिन प्रतिदिन बढ़ते छेड़खानी के मामलों पर लगाम लगाई जा सके ।
किशोरी कॉलेज की अध्यक्ष राही शर्मा ने बताया कि जब लड़कियां सुबह कॉलेज जाती है तो कुछ शरारती तत्व गाड़ियों में फुल स्पीड में गाने चलाकर लड़कियों की तरफ अभद्र इशारे करते हैं । व बाइकों पर लड़के पूरी रफ्तार से लड़कियों के पास से कमेंट कर के निकल जाते हैं इसीलिए कॉलेज समय के दौरान पुलिस का रहना अति आवश्यक है । इस पर डी एस पी सुशीला ने आश्वासन दिया कि दोनों लड़कियों के कॉलेज के बाहर कॉलेज समय के दौरान दुर्गा शक्ति लगवा दी जाएगी ।
आईसी कॉलेज के अध्यक्ष भारतीय चौधरी ने बताया कि कॉलेज परीक्षाओं के बाद पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर CYSS जल्द सभी कॉलेजों में सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग छात्राओं को देगी ।
इस अवसर पर सीवाईएसएस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष दीपक धनखड़ , रोहतक के जिला अध्यक्ष व जाट कॉलेज के प्रधान आशीष मलिक, हिंदू कॉलेज के प्रधान सचिन दलाल , वैश्य कॉलेज के प्रधान दीपक बुधवार मौजूद रहे ।