भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा ' में शामिल होने के लिए राजस्थान के अलवर में पहुंचे । कांग्रेस अध्यक्ष का आज अंदाज बदला हुआ था । शायराना अंदाज में राहुल गांधी की यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि राहुल गांधी को जनसमर्थन मिल रहा है ।
देश में लोकतंत्र का किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है । उस उन्होंने ये शेर कहा
कत्ल हुआ हमारा, कुछ इस तरह किस्तों में,
कभी कातिल बदल गया, कभी खंजर बदल गया।
उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी को खत्म किया जा रहा है. कभी कातिल बदलता है. कभी खंजर बदलता है। सभी लोग डेमोक्रेसी को इस तरीके से खत्म रहे हैं। इसलिए राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे है ,लोगों से मिल रहे हैं। सबसे छोटे, बड़े बूढ़े. नौजवान, बच्चे, विद्यार्थी सबसे मिल रहे है ।
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ अलवर में थे। उन्होंने कहा की मैं इसलिए यहां पर आया हूं कि जो राहुल गांधी की अपनी पदयात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक ले जा रहे हैं। तो मैंने हर स्टेट में जहां कहीं भी पब्लिक मीटिंग्स होती है उस पर स्टेट में जाकर अपनी बात रखने की कोशिश की है और राहुल जी को आज जो लोगों का स्पंदन मिल रहा है ।जो जनता का सपोर्ट मिल रहा है ।यह देख कर मुझे इतनी खुशी हो रही है कि मेरी पार्टी 2024 में जरूर जीतेगी।
श्री खरगे ने कहा की एक मोहिउद्दीन जी जो कम्युनिस्ट के बहुत बड़े शायर थे हैदराबाद के उन्होंने एक बात कही थी।
हयात लेकर चलो, कायनात लेकर चलो, चलो तो सारे जमाने को साथ लेकर चलो। तो सारे जमाने को और राहुल गांधी साथ लेकर चल रहे हैं