उत्तराखंड महाकौथिग के प्रथम दिन का आरम्भ



21 December, 2022 : उत्तराखंड महाकौथिग के प्रथम दिन का आरम्भ पूजा एवं हवन प्रात 9 बजे माँ नंदा देवी शोभा यात्रा के साथ प्रात 10:30 बजे नोएडा कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। जहां कमिश्नर महोदय ने उत्तराखंड की देवभूमि को पवित्र व देवो का स्थान बताया। साथ ही महाकौथिग मेले को राज्य सरकार द्वारा पर्यटन व संस्कृति के संरक्षण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। सुबह के सत्र मे कोरियोग्राफर सीमा पवार की टीम महाकौथिग द्वारा जोनसार वंदना की गई। साथ ही पर्वतीय कला संगम दिल्ली द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसमें और भी कई संस्थाओं ने अपनी प्रस्तुति दी।
प्रथम दिवस शाम की संध्या में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियाँ होगी |अपराहन 3:30 पर प्रसिद्ध कलाकारो की प्रस्तुति जिसमे लोक गायक सौरभ मैठानी, लोक गायिका दीपा नगरकोटी,मनोज आर्या,नीमा भंडारी, नृत्य ग्रूप पर्वतीय कला संगम होंगे। साथ ही शिव स्तुति के साथ प्रथम दिन का समापन किया जाएगा। इस अवसर पर नोएडा से डीसीपी एसीपी मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान,संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट, आदित्य घिल्डियाल,अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, वरिष्ट सलाहकार राजेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी , कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, महासचिव,इंदिरा चौधरी,राखी धनाई, अनिल राणा,हरीश असवाल, आदि उपस्थित रहे।