उत्तराखंड महाकौथिग का विधिवत रूप से शुरुआत. रंगारंग कार्यक्रम से झूम उठा नोएड़ा

अन्तरसमुह प्रतियोगिता मे प्रथम उत्तराखंड पब्लिक स्कुल दूसरे नंबर पर धर्म पब्लिक स्कूल रहा
प्रथम- पर्वतीय कला संगम दिल्ली दूसरा - भूम्याल विकास मंच तीसरा- ज़ोनसारी ग्रूप विजेता रहे शाम के सत्र मे उत्तराखंड की सुप्रसिद्ध लोक गायिकाओं जो विगत 30 40 वर्षा से इस क्षेत्र मे कार्य कर रही सम्मानीय महिलाओं द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर आरम्भ किया गया | आज के कार्यक्रम मे मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी जी व केंद्र उत्तराखंड फोक म्यूजिक उफमा अवार्ड एवं लोक सम्मान की प्रस्तुति रहेगी। इस अवसर पर मुख्य संयोजक राजेंद्र चौहान स्वर कोकिला कल्पना चौहान,अध्यक्ष सौरभ धस्माना ,उपाध्यक्ष हरेंद्र शर्मा, वरिष्ट सलाहकार राजेन्द्र रावत, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी ,कोषाध्यक्ष सुबोध थपलियाल, महासचिव,इंदिरा चौधरी राखी धनाई,संस्कृति सचिव रेखा चौहान, अनिल राणा,सुनीताध्यानी,दिवान सिंह,चंदन गुसाई,एस पी चमोली,हेमंत जोशी,अनिल राणा, संरक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट,आदित्य घिल्डियाल, आदि उपस्थित रहे। समापन शिव स्तुति 7:30 बजे तक
UFMA अवॉर्ड
बेस्ट DOP -गोविंद नेगी
बेस्ट डायरेक्टर-अबु रावत,सोहन चौहान
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- विनोद चौहान
फोक म्यूजिक अवॉर्ड सुपरहिट गीत-क्रीम
पोडरा-राकेश खण्डेलवाल ०p0
बेस्ट फीमेल सिंगर-बलमा मीना राणा
बेस्ट सिंगर मेल-नरेंद्र सिंह नेगी जी
आज के मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह नेगी,उषा नेगी, आकृति गुसाई,उपेन्द्र पोखरियाल, विभु शर्मा,आदि रहे।