हीरा बा का जाना असहनीय एवं अपूर्णीय क्षति: इंद्रेश कुमार

नई दिल्ली, 30 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के निधन पर वरिष्ठ संघ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार, मंच के राष्ट्रीय संयोजक, सह संयोजक, मीडिया प्रभारी समेत मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे असहनीय एवं अपूर्णीय क्षति बताया है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपने भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।
इंद्रेश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुखद है, पूज्य हीरा बा साहस, सादगी, सरलता, ईमानदारी व कर्मठता की प्रतीक थीं। उनको शत शत नमन।
इंद्रेश कुमार ने शोक जताते हुए कहा कि हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
वरिष्ठ संघ नेता ने कहा कि किसी के लिए भी मां और बेटे का रिश्ता खुदाई रिश्ता होता है। एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया से बढ़ कर होती है, मां का जाना पुत्र के लिए असहनीय, अकल्पनीय, अपूर्णीय क्षति है।
इंद्रेश कुमार ने कहा कि प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें, करोड़ों करोड़ भारतीयों की मां हीरा बा अमर रहें।
अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल में भर्ती पीएम की मां हीराबेन मोदी ने सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली। पीएम मोदी की मां के निधन खबर सामने आते ही हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई।