चन्द्रमा, शुक्र और शनि तीनों ग्रह आकाश में एक साथ दिखाई दिए ।

मुंबई .24 जनवरी, सोमवार का दिन खगोलीय घटना के लिए खास दिन था । सूर्य अस्त के बाद आकाश में पश्चिम दिशा की तरफ चन्द्रमा, शुक्र और शनि तीनों ग्रह एक साथ दिखाई दिए । पुणे से मुंबई जाते समय ये खास नजारा हमने अपने कैमरे में कैद किया ।
आसमान में ये अनोखा और सुंदर खगोलीय नजारा दुर्लभ है । सोमवार को चंद्रमा शाम को तकरीबन 7. 54 बजे अस्त हो गया। आकाश मे तीनों ग्रहों को एक साथ देखने के लिए खासी भीड पुणे-मुबंई राजमार्ग पर एकत्रित हो गई थी । शनि-शुक्र और चंद्रमा का यह अनोखा नजारा करीब 1 घंटा 30 मिनट तक आकाश में बना रहा ।
इस अनोखे नजारे को लोगों ने साफ -साफ देखाा । इसको देखने के लिए किसी भी तरह के टेलिस्कोप की जरूरत नहीं पड़ी।आसमान में चंद्रमा, शुक्र और शनि तीन ग्रहों का एक साथ दिखना एक अनोखी घटना है । वो भी पूरी तरह से आसमान में एकदम साफ और स्पष्ट रूप से दिखाई देना ।