शिवराज सिंह ने कहा बेटियों से खिलवाड़ करने वालों को सिर्फ फांसी ही सजा

भोपाल, 22 अगस्त: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में बालिका से दरिंदगी करने के दो दोषियों को फांसी की सजा होने पर कहा कि न्याय हुआ है। बेटियों की गरिमा से खिलवाड़ करने वालों के लिए सिर्फ फांसी ही सजा है। उन्होंने मंगलवार रात बयान जारी कर कहा कि पीड़ित बेटी प्रदेश की बेटी है। उसका हर तरह से पूरा ख्याल रखा जाएगा।
चौहान ने कहा, घटना की जांच में मंदसौर जिला पुलिस की अनुसंधान टीम ने तत्परता के साथ कार्य किया और दोषियों को फांसी देने के लिए सभी साक्ष्य जुटाए। अभियोजन की कार्रवाई मात्र आठ दिन में पूरी की गई। विशेष न्यायाधीश की अदालत ने साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को दोषी पाया और फांसी की सजा सुनाई।
चौहान ने कहा कि इस प्रकरण में जिस कर्तव्य-निष्ठा और कार्य-कुशलता के साथ पुलिस और अभियोजन अधिकारियों ने दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने का काम किया, वह काबिले तारीफ है।
उन्होंने आगे कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं के प्रति राज्य शासन संवेदनशील है। दरिंदों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। मध्य प्रदेश ने ऐसे संवेदनशील मामलों में तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को फांसी दिलाने का काम किया है।
गौरतलब है कि मंदसौर में आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने के दो आरोपियों आसिफ और इरफान को विशेष न्यायाधीश निशा गुप्ता ने मंगलवार को फांसी की सजा के साथ अलग-अलग मामलों में सात-सात साल की सजा सुनाई और जुर्माना लगाया।