फरहान अख्तर ने कहा खेल क्षेत्र से जुड़ी कहानियां लोगों को प्रेरित करती हैं

मुंबई, 22 अगस्त: फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में काम कर रहे फिल्मकार एवं अभिनेता फरहान अख्तर का कहना है कि खेलों से जुड़ी कहानियां समझने में आसान होती हैं और ये लोगों को प्रेरित करती हैं। फरहान ने यहां मंगलवार को अनिल कुंबले, रितेश सिधवानी, साकिब सलीम, रिया चक्रवर्ती और निधि अग्रवाल के साथ स्पोर्ट्सवियर ब्रांड डी : एफवाई के लॉन्च पर संवाददाताओं से यह बात कही।
अभिनेता ने 'भाग मिल्खा भाग' में भारतीय धावक मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी। फरहान से जब यह पूछा गया कि क्या खेलों से जुड़ी फिल्में बनना क्या एक ट्रेंड बन गया है? इस पर उन्होंने कहा, हम हमेशा खेलों से जुड़े खिलाड़ियों की कहानियों को पर्दे पर लाने की कोशिश करते हैं। क्योंकि इससे मुझे लगता है कि बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि खेल क्षेत्र से जुड़ी कहानियों या किसी खिलाड़ी के सफर को पर्दे पर इसलिए उतारा जा रहा है क्योंकि इन्हें समझना आसान हैं और वे हर तबके के लोगों को प्रेरित करती हैं।