सीड-17 के साथ अमेरिकी ओपन खेलने उतरेंगी सेरेना

22 August, 2018, 12:41 pm

न्यूयॉर्क, 22 अगस्त: अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस साल चौथे ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन में 17 सीड के साथ उतरेंगी। वर्तमान में सेरेना विश्व रैंकिंग में 26वें स्थान पर हैं। अमेरिकी टेनिस संघ ने मुख्य ड्रॉ की घोषणा मंगलवार रात को की।

सेरेना की बहन और दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं और उन्हें मुख्य ड्रॉ में सेरेना से एक सीड ऊपर रखा गया है।

अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना इस साल जुलाई में विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने से चूक गईं।