कर्नाटक में सीतारमण ने बाढ़ प्रभावित कोडागु का दौरा किया

24 August, 2018, 5:49 pm

कोडागु(कर्नाटक), 24 अगस्त: रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कर्नाटक के बाढ़ प्रभावित कोडागु जिले का दौरा किया और आपदा प्रभावित क्षेत्र की सड़कों के पुनर्निर्माण में भारतीय सेना द्वारा मदद करने का आश्वासन दिया। सीतारमण ने मदीकेरी में संवाददाताओं से कहा, मैं आपको आश्वासन दे सकती हूं कि भारतीय सेना के सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) का कार्यबल सलाहकार के तौर पर क्षेत्र का दौरा करेगा और प्रशासक को सलाह देगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में कैसे सड़क बनाई जाए।

भारी बारिश और भूस्खलन के चलते, जिले को जोड़ने वाली कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं जिससे कई गांवों और शहरों का संपर्क टूट गया है। रक्षा मंत्री ने जिले के कुशलनगर और मादापुरा क्षेत्र का दौरा किया, जोकि पिछले हफ्ते हुई बारिश और अचानक आई बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित है। उन्होंने मादीकेरी के राहत शिविर में रह रहे बाढ़ प्रभावित लागों से बातचीत भी की।

सीतारमण ने कहा, मैं गृहमंत्री राजनाथ सिह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलूंगी और जिले की स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट पेश करूंगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में केंद्र की वित्तीय सहायता के बारे में निर्णय क्षति के मूल्यांकन के बाद लिया जाएगा।

कोडागु की उपायुक्त पी. श्रीविद्या ने कहा, प्रथमदृष्टया अनुमान के मुताबिक, बारिश की वजह से जिले की सार्वजनिक और निजी संपत्ति को कुल मिलाकर 1,140 करोड़ रुपये की हानि हुई है।

उन्होंने कहा, कम से कम 34 ग्रामीण पंचायत बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं और कुशालनगर व मादापुरा नगरपालिका को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है, क्योंकि ये हारंग नदी के तराई में बसे क्षेत्र हैं।

जिला प्रशासन राहत शिविरों में रह रहे लोगों और बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए अस्थायी आवास मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहा है।

श्रीविद्या ने कहा, हमने जमीन की पहचान कर ली है और अतिरिक्त उपायुक्त स्तर के अधिकारी इस पुनर्वास कार्यक्रम को देखेंगे।