मोदी ने कहा मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ मिलेगा, पूरा देश उनके साथ

नई दिल्ली, 27 अगस्त: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 47वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल लोकसभा में पास हो गया है और राज्यसभा में पास होना है। मोदी ने कहा- "मैं मुस्लिम महिलाओं को विश्वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्हें न्याय दिलाने के लिए ताकत के साथ खड़ा है। जब हम देशहित में आगे बढ़ते हैं, तो गरीबों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के जीवन में बदलाव लाया जा सकता है।"
नरेंद्र मोदी ने देश की राजनीति में बदलाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद किया। मोदी ने कहा, ''अटलजी ने राज्यों में बड़े-बड़े मंत्रीमंडल गठित करने का चलन बदला और इसके विस्तार को 15% तक सीमित किया। कई दलों ने सहयोगियों को फायदा पहुंचाने के लिए दशकों तक यही किया। अटलजी के प्रयासों से सरकारी पैसे और संसाधनों की बर्बादी बंद हुई।''
प्रधानमंत्री ने कहा, ''अटलजी के कार्यकाल में इंडियन फ्लैग कोड बना और बजट पेश करने का समय भी बदला गया। उन्होंने दल बदल कानून को भी मजबूत किया। स्वच्छ राजनीति के लिए अटलजी ने चुनाव सुधार और जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली में आए विकारों को दूर किया। इस मन की बात के लिए ज्यादातर सुझाव अटलजी को लेकर आए। 16 अगस्त को उनके निधन की खबर सुनते ही हर कोई शोक में डूब गया था। वे 10 साल से सक्रिय राजनीति और खबरों से दूर थे, लेकिन अंतिम यात्रा में मौजूद भीड़ ने इस दूरी को मिटा दिया।''
94 साल की भीषण बाढ़ का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ''पिछले दिनों कुछ जगहों पर जरूरत से ज्यादा बारिश हुई। केरल में बारिश और बाढ़ से जानमाल का नुकसान हुआ। कई परिवारों ने अपनों को खोया। मैं पीड़ितों को भरोसा दिलाता हूं कि देश आपके साथ खड़ा है। अपने अदम्य साहस के बल पर केरल फिर उठ खड़ा होगा। हर कोई केरल के लोगों की मदद करना चाह रहा है। सशस्त्र बलों के जवानों ने विनाशकारी बाढ़ में लोगों को बचाने का काम किया। संकट के क्षणों में एनडीआरएफ ने भी अहम भूमिका निभाई।''
1) ''इन दिनों करोड़ों देशवासियों का ध्यान जकार्ता के एशियन गेम्स पर है। देश के लिए मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। शूटिंग में तो हम पहले ही आगे थे, लेकिन अब बुशु और रोइंग जैसे खेलों में भी पदक आ रहे हैं। इनमें बेटियां के साथ छोटे शहरों के युवा शामिल हैं। 29 अगस्त को हम खेल दिवस मनाएंगे। इस दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिवस है।''
2) "नारी शक्ति की रक्षा के लिए सरकार अपराध संशोधन विधेयक लाई। इसमें दुष्कर्म के दोषियों को कम से 10 साल और बच्चियों से दुष्कर्म के मामलों में फांसी की सजा का प्रावधान है। पिछले दिनों दुष्कर्म के मामलों में मध्यप्रदेश के कटनी, सागर, मंदसौर और राजस्थान में अदालतों ने दोषियों को फांसी की सजा सुनाई।''
3) "आप देख रहे हैं कि देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ कराने को लेकर चर्चा आगे बढ़ रही है। मानसून सत्र में लोकसभा की प्रोडक्टिविटी 118 और राज्यसभा की 78 फीसदी रही। इस सत्र में पिछड़ों और युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए कई विधेयक पेश किए गए। एससी/एसटी के अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए संशोधित विधेयक पास हुआ।"
4) बेंगलुरु की चिन्मयी ने संस्कृत के एक संदेश में कहा कि आज संस्कृत दिवस भी है। मोदी ने भी इसी भाषा में उन्हें जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''हर भाषा का अपना महत्व है। वेद काल से अब तक संस्कृत में विज्ञान, गणित और पर्यावरण जैसे मुद्दों का उल्लेख मिलता है। कर्नाटक के मट्टूर गांव के लोग आज भी संस्कृत में बातचीत करते हैं।''