नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, दिलाया 8वां गोल्ड

27 August, 2018, 7:22 pm

जकार्ता, 27 अगस्त: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने भारत को आठवां गोल्ड मेडल जिताया है । एशियन गेम्स के नौंवे दिन उन्होंने 88.06  मीटर भाला फेंक कर इतिहास रचा । एशियाई खेलों में इससे पहले भारत को कभी भी स्वर्ण पदक हासिल नहीं हुआ था ।

भारत के ध्वजावाहक रहे नीरज चोपड़ा ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए सोमवार को 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया । नीरज ने अपनी सर्वश्रेष्ठ थ्रो 88.06 मीटर की फेंकी और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया ।

नीरज ने यह सोने का तमगा पांच में से दो प्रयासों में विफलता के बाद भी हासिल किया । रजत पदक जीतने वाले चीन के किझेन लियू 82.22 मीटर की थ्रो फेंक कर दूसरे स्थान पर तो वहीं पाकिस्तान के नदीम अरशद ने 80.75 की सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंक कांस्य पदक हासिल किया ।