शरद पवार ने कहा 2019 में जो भी दल सबसे ज्यादा सीटें लाएगा, वह प्रधानमंत्री पद के लिए दावा कर सकता है

29 August, 2018, 12:13 pm

नई दिल्ली, 29 अगस्त: 2019 के आम चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने एक फॉर्मूला सुझाया है। उन्होंने सोमवार शाम को कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बन सकता है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान पर भी खुशी जाहिर की, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखते।

शरद पवार ने पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि चुनाव होने दीजिए, इन लोगों (भाजपा) को सत्ता से बेदखल होने दीजिए। हम एकसाथ बैठेंगे। सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी प्रधानमंत्री पद पर दावा कर सकती है। उन्होंने कहा कि 2004 के आम चुनाव के बाद यूपीए ने एनडीए सरकार को सत्ता से बेदखल किया था। उन्होंने कहा कि वह हर राज्य में जाकर ऐसे क्षेत्रीय दलों को उनके साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे, जो अभी भाजपा के साथ नहीं हैं। 

शरद पवार ने कहा, "गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश हैं। हर राज्य की स्थिति अलग है। हमें हर राज्य में मजबूत लोगों को अपने साथ लेना होगा। ताकि हम भाजपा के खिलाफ मजबूत गठबंधन बना सकें।" इस दौरान पवार से पूछा गया कि क्या मनसे भाजपा-विरोधी गठबंधन का हिस्सा होगी तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब तक चर्चा नहीं की गई है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात हुई थी, लेकिन ईवीएम के कथित दुरुपयोग को लेकर बातचीत हुई। 

 राहुल गांधी से लंदन में पत्रकारों ने सवाल किया था कि क्या आप खुद को भारत के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखते हैं? इस पर उन्होंने कहा था, "मैं यह सपना नहीं देखता। फिलहाल मैं इस बारे में नहीं सोच रहा। मैं खुद को एक वैचारिक लड़ाई लड़ने वाले के तौर पर देखता हूं। मुझमें यह बदलाव 2014 के बाद आया। मुझे लगा कि भारत में जैसी घटनाएं हो रही हैं, उससे भारत और भारतीयता को खतरा है। मुझे इससे देश की हिफाजत करनी है।" इससे पहले मई में राहुल गांधी ने इसी सवाल पर बेंगलुरु में कहा था- अगर 2019 के चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो फिर मैं प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता