भीमा-कोरेगांव में राहुल ने कहा-भारत में आरएसएस ही एक एनजीओ

नई दिल्ली, 29 अगस्त: वामपंथी विचारकों की गिरफ्तारी को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीने गलत बताया। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में सिर्फ एक एनजीओ के लिए जगह है और इसका नाम आरएसएस है। बाकी सभी एनजीओ बंद कर दो। सभी एक्टिविस्टों को जेल में भेज दो और जो लोग शिकायत करें, उन्हें गोली मार दो। न्यू इंडिया में आपका स्वागत है।’’ उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि वे (राहुल गांधी) इस पर राजनीति नहीं करें, देश की सुरक्षा को राजनीति से ऊपर रखें।
महाराष्ट्र के भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में पुणे पुलिस ने मंगलवार को छह शहरों में छापा मारा था। इस छापेमारी के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें हैदराबाद से वामपंथी रुझान के कवि वरवर राव, फरीदाबाद से एडवोकेट सुधा भारद्वाज, दिल्ली से गौतम नवलखा, मुंबई से वरनन गोंसाल्विस और ठाणे से एडवोकेट अरुण परेरा की गिरफ्तारी हुई थी। रांची में स्टेन स्वामी और गोवा में आनंद तेलतुंबडे से पूछताछ की गई थी।
'मनमोहन सिंह ने नक्सलियों को बड़ा खतरा बताया था': किरण रिजिजू ने ट्वीट में कहा- "प्रधानमंत्री के तौर पर डॉ मनमोहन सिंह ने घोषणा की थी कि नक्सलवादी देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।"