सीबीआई से वापस लेंगे बेअदबी मामलों की जांच, पुलिस को देंगे, शिअद का वॉकआउट

चंडीगढ़, 29 अगस्त: पंजाब में हुई बेअदबी की घटनाओं की जांच सीबीआई से वापस लेकर पुलिस को सौंपी जाएगी। इसके लिए एसआईटी का गठन होगा, जो तय समय में जांच पूरी कर रिपोर्ट देगी। मंगलवार को विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन यह प्रस्ताव पास किया गया। सत्र में जस्टिस रंजीत सिंह आयोग की रिपोर्ट पर बहस के दौरान विधायकों ने ये मांग उठाई थी। बहस के दौरान अकाली दल का कोई भी विधायक सदन में मौजूद नहीं था। आप और कांग्रेसी विधायक ही थे।
विधायकों ने कहा कि रिपोर्ट में पूर्व जस्टिस रंजीत सिंह ने परकाश सिंह बादल को दोषी माना है। विधायकों ने पूर्व सीएम बादल को फकर-ए-कौम का खिताब दिए जाने, कोटकपूरा और बहबलकलां मामले में अकाली-भाजपा सरकार और पुलिस की शमूलियत का उल्लेख किया और दोषियों को कड़ी सजा की मांग की। आप विधायक अमन अरोड़ा ने कहा कि सरकार आज फैसला करे कि 31 दिसंबर तक बेअदबी केस को खत्म करके आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए, ताकि आगे से बेअदबी जैसी घटनाएं न हों।
विधायकों ने तर्क दिया कि बेअदबी मामले, बहबलकालां और कोटकपूरा फायरिंग की जांच सीबीआई से वापस ली जाए। सीबीआई को सौंपने से मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा। कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सीबीआई केंद्र की कठपुतली है, इसलिए नतीजा भी कुछ नहीं निकलेगा।
सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के आगे झोली फैलाते हुए बादलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सिद्धू ने कहा कि बेअदबी बादलों के माथे पर काला धब्बा है। बादलों के कहने पर बहबलकलां में संगत पर फायरिंग हुई। बादलों पर 302 का केस दर्ज होना चाहिए।
सीएम कैप्टन ने पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल को बुजदिल और झूठा करार दिया। बादल को आॅपरेशन ब्ल्यू स्टार के लिए भी जिम्मेदार ठहराया। सीएम ने कहा कि उन्होंने कई बार समझौते कराने की पहल की लेकिन हर बार बादल ने समझौता नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि बादल वायदा करके गरम दलों को उकसाते थे। कैप्टन ने कहा, कि बादल के साथ किसी तरह की नरमी का सवाल ही पैदा नहीं होता। मंगलवार को सीएम जस्टिस रंजीत सिंह की रिपोर्ट पर बहस के बाद एक्शन टेकन रिपोर्ट पर बोल रहे थे।
कैप्टन ने कहा कि मैं और मनप्रीत दोनों इनको अच्छे से जानते हैं। बादल ने उनके खिलाफ झूठे पर्चे दर्ज करवाए। यहां तक कि विधानसभा से भी बाहर निकलवाया था। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी सदस्यता को फिर बहाल किया था।
कैप्टन ने कहा कि पंजाब का जितना नुकसान इन बादलों ने किया है उतना किसी ने नहीं किया। शुक्र है कांग्रेस की सरकार बन गई। इन लोगों ने तो पंजाब को पीछे ले जाने का ही काम किया है। पता नहीं वाहे गुरु ने इन्नू पंजाब दे विच क्यों रखया।