राहुल गांधी के बचाव में फिर उतरे अमरिंदर सिंह,बोले-पार्टी नहीं कुछ लोग जिम्मेदार,लिए नाम

30 August, 2018, 3:44 pm

1984 में हुए सिख विरोधी दंगों पर अमरिंदर सिंह ने एक बार फिर कहा कि इसमें कुछ लोगों के अलावा कांग्रेस शामिल नहीं थी। उन्होंने कहा कि मैंने सज्जन कुमार, धर्मदास शास्त्री, अर्जुन दास और 2 और लोगों का नाम लिए हैं।

पंजाब, 30 अगस्त: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टर अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि दंगों में एक पार्टी के रूप में कांग्रेस की कभी संलिप्तता नहीं रही। राहुल का बचाव करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के समय राहुल स्कूल में पढ़ते थे। राहुल इन सब चीजों से अनजान थे, उसके लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल मूर्खतापूर्ण है।

अमरिंदर ने सोमवार को एक बार फिर अपने बयान का बचाव किया और कहा, 'यह घटना तब हुई जब इंदिराजी की हत्या हुई थी, उस समय राजीव गांधी बंगाल के हवाई अड्डे पर थे। कुछ लोगों के अलावा कांग्रेस की भागीदारी नहीं थी। मैंने कुछ लोगों जैसे- सज्जन कुमार, धर्मदास शास्त्री, अर्जुन दास और 2 और का नाम लिया है।' 

सिख दंगों पर राहुल गांधी के बयान का बचाव करने पर अकाली दल की नेता व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने सोमवार को कहा कि अमरिंदर सिंह को शर्म आनी चाहिए, एक सिख होने के नाते उन्हें चुल्‍लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। 

मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'उन्हें सुप्रीम कोर्ट को लिखना चाहिए कि वह मामले में सबसे बड़े/मुख्य गवाह हैं। उन्होंने 5 नाम लिए, लेकिन टाइटलर (जगदीश टाइटलर) के लिए वो सॉफ्ट कॉर्नर रखते हैं, इसलिए उन्होंने उनका नाम नहीं लिया।' 

कांग्रेस अध्यक्ष ने हाल ही में ब्रिटिश संसद में एक चर्चा के दौरान पूछे गए एक प्रश्न से असहमति जताई थी, जिसमें पूछा गया था कि क्या कांग्रेस 1984 के सिख विरोधी दंगे में शामिल थी? उन्होंने कहा था, 'मेरे मन में इस बात को लेकर कोई भ्रम नहीं है। यह एक त्रासदी थी, यह एक पीड़ादायक अनुभव था। आप कहते हैं कि उसमें कांग्रेस पार्टी शामिल थी, मैं इससे सहमत नहीं हूं। निश्चित रूप से हिंसा हुई थी, निश्चित रूप से वह त्रासदी थी।'