स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ के सबसे तेज उभरते शहरों में बिलासपुर को पुरस्कार

बिलासपुर, 30 अगस्त: स्वच्छता सर्वेक्षण में देश में 22वां, फिर लिवेबिलिटी इंडेक्स में देश में 13वां स्थान मिलने के बाद बिलासपुर नगर निगम को स्वच्छता सर्वे में दो और पुरस्कार प्राप्त हुए हैं। निकायों में इस वर्ष शुरू किए जा रहे स्टार रेटिंग के लिए अफसरों की ट्रेनिंग के प्रोग्राम के मौके पर नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने बेहतर कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत किया।
मंत्री अग्रवाल ने महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे और निगम की टीम को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने और सबसे तेज उभरते हुए शहर का अवार्ड दिया।
रायपुर के वीडब्ल्यू केनियन होटल में बुधवार को नगरीय निकाय संचालनालय की ओर से सम्मान समारोह व एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के मेयर, कमिश्नर, सभापति, अध्यक्ष व सीएमओ को बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सम्मान समारोह हुआ।
इस दौरान नगरीय निकाय मंत्री ने नगर निगम बिलासपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने और सर्वेक्षण की रैंकिंग पर सबसे तेज उभरते हुए शहर के अवार्ड से सम्मानित किया। कार्यक्रम मंच पर मेयर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे, निगम की सर्वेक्षण टीम के सहायक अभियंता सोमशेखर विश्वकर्मा, उपअभियंता श्रीकांत नायर, हर्षित आजमानी, स्वच्छता समन्वयक आदर्श चतुर्वेदी ने अवार्ड प्राप्त किया।
अवार्ड प्राप्त करने पर मेयर ने शहरवासियों के सहयोग और जागरूकता की सराहना करते हुए शहर को इसी तरह स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। सभापति ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में बिलासपुर नगर निगम को देश में 22वां व प्रदेश में दूसरा स्थान मिला। यह निगम के अधिकारियों व कर्मचारी ही नहीं बल्कि शहर के सभी नागरिकों के मेहनत का परिणाम है। कमिश्नर सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए शहरवासियों का पूरा सहयोग मिला।
इसी का ही नतीजा है कि शहर स्वच्छता की श्रेणी में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। कार्यशाला में भारत सरकार से आए आरएस सिंह व डा. रामाकांत ने प्रदेश के सभी 168 यूएलबी के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2019, स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस व ओडीएफ प्लस, प्लस गाइड लाइन व प्रोटोकाल की जानकारी दी।