निशानेबाजी विश्व कप में मिथारवाल को मिला स्वर्ण पदक

4 September, 2018, 3:00 pm

चांगवान (दक्षिण कोरिया), 4 सितंबर: भारतीय निशानेबाज ओम प्रकाश मिथारवाल ने चांगवान में जारी आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप में मंगलवार को स्वर्ण पदक हासिल किया। मिथारवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोना जीता है।

मिथारवाल पहले भारतीय निशानेबाज हैं, जिन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। इससे पहले, जीतू राय ने इसी स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

इस साल आस्ट्रेलिया में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा तथा 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीतने वाले मिथारवाल ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व चैम्पियनशिप की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कुल 564 अंक हासिल किए।

इसके अलावा, विश्व चैम्पियनशिप में भारत को जूनियर 50 मीटर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में भी दो स्वर्ण पदक हासिल हुआ है।

भारत को जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल हुआ है। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सौरभ चौधरी ने अभिधन्य पाटिल के साथ मिलकर इस स्पर्धा के फाइनल में 407.3 अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य जीता।