उड्‌डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा- लंबी दूरी में ऑटो से सस्ता पड़ता है हवाई सफर

5 September, 2018, 11:49 am

नई दिल्ली, 5 सितंबर : केंद्रीय नागरिक उड्‌डयन मंत्री जयंत सिन्हा ने बताया कि हवाई जहाज का किराया अब ऑटो रिक्शा से सस्ता हो गया है। इसे समझाते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक रोचक आंकड़ा देना चाहता हूं। इससे पता चलता है कि एविएशन सेक्टर में क्रांति आ गई है। आज जब दो लोग ऑटो रिक्शा में 10 रुपए प्रति किमी के हिसाब से किराया देते हैं तो प्रति व्यक्ति पांच रुपए प्रति किमी खर्च होते हैं। वहीं, हवाई सफर में यह खर्च सिर्फ चार रुपए प्रति किमी पड़ता है।

जयंत सिन्हा ने सोमवार को गोरखपुर में कहा कि देश में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में लगातार क्रांति हो रही है। एविएशन के क्षेत्र में यह साफ नजर आता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने से पहले 2013 में देश में छह करोड़ यात्री थे। इस साल यह आंकड़ा 12 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। देश में अब 75 से बढ़कर 100 एयरपोर्ट हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रांची में पहले 8-10 फ्लाइट उड़ती थीं, जो अब 30 हो गई हैं। यूपी के इलाहाबाद, कानपुर, जेवर और गोरखपुर में भी उड्‌डयन क्षेत्र का विस्तार तेजी से हो रहा है।

गोरखपुर में सोमवार दिए बयान की पुष्टि केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मंगलवार को भी की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रति किलोमीटर के हिसाब से पूरी दुनिया में हवाई जहाज का किराया सस्ता पड़ता है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आप छोटी दूरी के लिए भी हवाई जहाज का इस्तेमाल करें। मैं यह साबित भी कर सकता हूं कि हवाई जहाज का किराया किस तरह सस्ता पड़ेगा।’

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक: जयंत सिन्हा के इस बयान की सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है। कुछ ने तो इसकी तुलना पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी के बयान से की। दरअसल, इमरान खान इस्लामाबाद के बानी गाला स्थित अपने घर से प्रधानमंत्री आवास तक आना-जाना हेलिकॉप्टर से ही कर रहे थे। इस पर विवाद हुआ, तो फवाद चौधरी ने सफाई में कहा था कि हेलिकॉप्टर से सिर्फ 55 रुपए प्रति किलोमीटर खर्च आता है, जो सड़क के रास्ते आने-जाने से सस्ता है।