खादी कारीगरों के भत्ते में 36 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी

नई दिल्ली, 5 सितंबर: केंद्र सरकार ने मंगलवार को खादी कारीगरों के भत्ते में 36 प्रतिशत बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी। ये 5.50 रुपए से बढ़कर 7.50 रुपए प्रति बंडल हो गया। बढ़ोतरी 15 अगस्त से लागू मानी जाएगी। इस मंजूरी से कारीगरों को इन्सेंटिव और भत्ते मिलाकर हर रोज 54 रुपए का फायदा होगा। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने ये प्रस्ताव दिया था। आयोग के मुताबिक, एसएमएमई मंत्रालय ने सब्सिडी भुगतान के लिए भी मंजूरी दे दी। मॉडिफाइड मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस (एमएमडीए) कार्यक्रम के तहत खादी संस्थानों को उत्पादन लागत की 30% राशि सब्सिडी के तौर पर दी जाती है।
बढ़ी हुई दरों के मुताबिक, कोई कामगार एक दिन में 20 बंडल बनाएगा तो उसे 7.50 रुपए के हिसाब से 150 रुपए मिलेंगे। इन्सेंटिव के तौर पर 150 रुपए का 35 प्रतिशत हिस्सा 52.50 रुपए होता है। यानी 202.50 रुपए प्रतिदिन मिलेंगे। पहले की दरों के हिसाब से 148.50 रुपए होते थे। इस तरह कुल 54 रुपए का फायदा होगा। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के मुताबिक, ज्यादातर कारीगर एक दिन में 20 से ज्यादा बंडल तैयार करते हैं। भत्ता बढ़ने से खादी के काम के प्रति युवा कारीगरों का रुझान बढ़ेगा।