संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव करेंगे मोहल्ला क्लीनिक का दौरा

6 September, 2018, 3:37 pm

नई दिल्ली, 6 सितम्बर: संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून और नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री ग्रो हार्लेम ब्रंडलैंड शुक्रवार को दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों का दौरा करेंगे। दिल्ली सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मीडिया सलाहकार नागेंद्र शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार के क्लीनिकों का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में मानवाधिकारों और शांति के लिए काम करने वाले एक स्वतंत्र संगठन 'द एल्डर्स' के सदस्य होंगे।

केजरीवाल और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्रतिनिधिमंडल के साथ रहेंगे। शर्मा ने कहा, प्रतिनिधिमंडल काफी समय से स्वास्थ्य मंत्री जैन के संपर्क में है। उन्होंने इससे पहले केजरीवाल को भी पत्र लिख कर शहर में मोहल्ला क्लीनिकों की संरचना और सेवाओं की प्रशंसा की है।

मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की प्रमुख योजना है जिसके तहत दवाइयां, बीमारियों के परीक्षण और परामर्श निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।