अनु मलिक ने मनीष को 100 रुपये का शगुन दिया

7 September, 2018, 1:10 pm

मुंबई, 7 सितंबर: गायक एवं संगीतकार अनु मलिक ने रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के सेट पर बेहतरीन गाने के लिए मेजबान मनीष पॉल को 100 रुपये दिए। 'इंडियन आइडल' के मेजबान मनीष पॉल ने अनु मलिक सहित शो के बाकी जजों को अपनी गायकी से प्रभावित किया जिसके बाद खुश होकर अनु मलिक ने उन्हें शगुन के तौर पर 100 रुपये दिए। इस एपिसोड के गेस्ट कुमार शानू ने मनीष को 2000 रुपये दिए।

अनु ने कहा, मनीष बहुत प्रतिभाशाली लड़का है। वह अद्भुत मेजबानी करता है लेकिन मैंने पहली बार उसे गाते हुए सुना। जब भी कोई शख्स मेरे स्टूडियो में अच्छा गाता है तो मैं उसे शगुन के तौर पर कुछ न कुछ जरूर देता हूं।