निशानेबाजी विश्व कप में 16 साल के हृदय ने जीता सोना

7 September, 2018, 5:11 pm

चांगवान (दक्षिण कोरिया), 7 सितंबर: भारत के एक अन्य किशोर निशानेबाज हृदय हजारिका ने यहां जारी आईएसएसएफ विश्व कप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। हजारिका ने 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में शुक्रवार को स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस स्पर्धा में हजारिका ने ईरान के निशानेबाज को शूट-ऑफ में हराकर सोना जीता। दोनों के अंक 250.1 से बराबर थे। ऐसे में हजारिका ने 10.3 का निशाना लगाकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

ईरान के निशानेबाज आमिर मोहम्मद ने 10.2 का निशाना लगाया और इस कारण उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में रूस के ग्रिगोरी शामाकोव को 228.6 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल हुआ।