हार्दिक की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
8 September, 2018, 11:24 am

अहमदाबाद, 8 सितंबर: उपवास के 14 वें दिन हार्दिक पटेल की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे सोला सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी उसे एमआईसीयू में रखा गया है। हार्दिक को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
इलाज के दौरान हार्दिक ने ट्वीट कर बताया कि अनिश्चितकालीन उपवास आंदोलन के चौदवें दिन आज मेरी तबीयत बिगड़ने की वजह से मुझे अहमदाबाद की सोला सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है।सांस लेने में तकलीफ हो रही है और किडनी पर नुकसान बता रहे हैं।अभी तक सरकार किसान और समाज की माँगों को पूरी करने तैयार नहीं हैं।
हार्दिक के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐहतियातन तौर पर पाटीदार इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।