सिद्धू का दावा है की पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने पर रजामंदी जताई
8 September, 2018, 11:32 am

पंजाब, 8 सितंबर: पंजाब में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के लिए रजामंदी जताई है। गुरुनानकजी की 550वीं पुण्यतिथि पर इसे खोला जाएगा। पंजाब के लोगों के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात नहीं हो सकती।
सिद्धू ने कहा, "आज मेरा जीवन सफल हो गया। करोड़ों सिखों की मुराद पूरी गई। मेरे माता-पिता डेरा नानक और करतारपुर अरदास करने जाया करते थे। पाकिस्तान के मेरे दोस्त और प्रधानमंत्री खान साहब के इस फैसले पर मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं। ये फैसला उन्होंने मेरे दोस्त होने पर नहीं बल्कि वजीर-ए-आजम के तौर पर लिया है।''