जम्मू एवं कश्मीर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
11 September, 2018, 11:47 am
.jpg)
श्रीनगर, 11 सितंबर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। छिपे हुए आतंकवादियों की खुफिया जानकारी प्राप्त करने के बाद सुरक्षाबलों ने गालूरा गांव को घेर लिया।
पुलिस सूत्रों ने कहा,घेराबंदी मजबूत होने के साथ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मारे गए आतंकवादियों की पहचान लैंगेट के रहने वाले फुरकान और सोपोर के लियाकत के रूप में हुई है।
पुलिस ने कहा,पीड़ितों के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं।