अब 50 यूनिट तक बिजली 2 रुपए में तो 250 यूनिट तक 2.50 रुपए में मिलेगी।

हरियाणा, 12 सितंबर: बिजली दरों में राज्य में पहली बार सबसे बड़ी कटौती की गई है। 26 से 47 फीसदी तक दरें कम करने की सीएम मनोहर लाल ने घोषणा विधानसभा में की है। संशोधित दरें 1 अक्टूबर से लागू होंगी। 50 यूनिट तक के बिल पर 2 रुपए प्रति यूनिट ही देने होंगे। 200 यूनिट तक प्रति यूनिट 2.5 रुपए की दर से भुगतान करना होगा। 500 यूनिट तक खपत वालों को भी 437 रुपए तक का फायदा होगा।
प्रदेश के 41 लाख 43 हजार उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। सीएम ने कहा कि 46.6 प्रतिशत तक लाभ मिलेगा। इसके लिए सरकार बिजली कंपनियों को वार्षिक 677 करोड़ रुपए सब्सिडी देगी। बिल दो माह में ही आएगा। दरें घरेलू और गैर घरेलू दोनों पर लागू होंगी। बताई गई दरों में फ्यूल सरचार्ज नहीं जोड़ा है, जो 37 पैसे है। यह सरकार द्वारा तय की गई दरों में अलग से जुड़ेगा। नगर निकायों की ओर से लिया जाने वाला स्ट्रीट लाइट टैक्स भी जोड़ा जाना बाकी है। बिल न भरने वाले डिफाल्टरों को राहत का कोई फायदा नहीं मिलेगा।