BJP ने एलजी और उनके अफसरों के साथ मिलकर दिल्लीवालों का जीवन बनाया नर्क- संजय सिंह

नई दिल्ली, 29 जुलाई 2024 राजेंद्र नगर की घटना पर सोमवार को राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने BJP की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा ने एलजी और उनके अधीन काम करने रहे दिल्ली के अफसरों के साथ मिलकर दिल्लीवालों का जीवन नर्क बना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की पावर दिल्ली सरकार को दिया था, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने वो भी छीनकर एलजी को दे दिया। हमारे मंत्री बैठकों में बार-बार ड्रेनेज की डीसिल्टिंग और सफाई कराने की बात कहते रहे, लेकिन एलजी के अधीन अफसर उनकी बात नहीं सुने। केंद्र सरकार ने हमारे हाथ-पैर बांधकर स्वीमिंग पूल में फेंक दिया और कह रही कि तैर कर नंबर वन आओ। भाजपा एमसीडी में 15 साल रही। इस दौरान उसने जो गुनाह किए हैं, यह दुखद घटना उसी की देन है। भाजपा अपने एलजी के जरिए दिल्ली सरकार को काम नहीं करने दे रही है। स्वास्थ्य, जल, मोहल्ला क्लीनिक और एमसीडी समेत सभी विभागों के काम रोके जा रहे हैं।
राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन बच्चों की हुई दुखद मौत को लेकर राज्यसभा में हुई चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पार्टी का पक्ष रखा। संजय सिंह ने कहा कि मैं बड़ी पीड़ा और दुख के साथ कहना चाहता हूं कि राजेंद्र नगर की घटना में जिन तीन बच्चों की जान गई है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। मैं प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को यह अपार कष्ट सहने की शक्ति दे। साथ ही, नीट में जिन छात्रों का भविष्य बर्बाद हुआ, उन्होंने मजबूरी में आत्महत्या की, उनकी भी जान गई। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। कोटा में जिन बच्चों ने आत्महत्या की, प्रभु उनकी आत्मा को भी शांति दे। मणिपुर हिंसा में एक साल के अंदर जिन लोगों की जान गई है, जिन लोगों का अपमान किया गया है, इस सदन को उनके प्रति भी गंभीर होना चाहिए और अपनी संवेदना व्यक्त करनी चाहिए। आरोप-प्रत्यारोप तो चलता रहेगा।
संजय सिंह ने सवाल किया कि वर्षों से कोचिंग सेंटर्स को रेगुलेट करने की मांग की जा रही है। यह केंद्र सरकार द्वारा किया जाना है। कोचिंग के बेसमेंट में पिछले 20-25 वर्षों से इसी तरह क्लास और लाइब्रेरी चल रहे हैं। एमसीडी में पिछले 15 वर्षों से भाजपा का शासन था। उसने इतने सालों में क्या किया? भाजपा ने केवल दिल्ली के कामों में रुकावट पैदा करने का काम किया है। भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने कहा कि दिल्ली के अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग का अधिकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को मिलना चाहिए। लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने मनमानी करके हमसे ये अधिकार छीन लिया।
संजय सिंह ने आगे बताया कि 28 जून को हमारे मंत्रियों और अधिकारियों के बीच हुई बैठक का एक वीडियो है। मेरा निवेदन है कि सभापति उसकी जांच कराएं। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, गोपाल राय और इमरान हुसैन अधिकारियों से बार-बार डीसिल्टिंग और नालों की सफाई की बात कह रहे हैं। वे अधिकारियों से कह रहे हैं कि लेबर लगाकर काम करवाएं वरना नाले भर जाएंगे, कोई दुर्घटना हो सकती है। चूंकि दिल्ली के सारे अधिकारी एलजी के अधीन आते हैं, इसलिए एक भी अधिकारी मंत्रियों की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है। मेरा निवेदन है कि इसकी जांच होनी चाहिए। जो भी अधिकारी इसमें दोषी हैं, जिन्होंने मंत्रियों के बार-बार कहने के बावजूद कार्रवाई नहीं की, उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। केंद्र की भाजपा सरकार हमारे हाथ-पैर बांधकर स्वीमिंग पूल में फेंक कर हमें कह रही है कि तैर कर नंबर वन आओ, वरना तुम्हारी आलोचना करेंगे।
संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली की सरकार को संचालित नहीं करने दिया जा रहा है। एलजी के माध्यम से रोज हमारे कामों पर रोक लगाई जाती है। एमसीडी, स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग, पानी से लेकर मोहल्ला क्लीनिक, डोर टू डोर राशन की डिलीवरी का काम रोका गया। यह घटना कोई एक दिन की बनी हुई घटना नहीं है। पिछले 10-15 साल में भाजपा शासित एमसीडी ने जो गुनाह किए हैं, यह घटना उसकी देन है। हमारी सरकार के मंत्रियों ने एक नहीं, अनेकों बार इनसे निवेदन किया। इसके बावजूद एलजी और उनके अधिकारी मिलकर केवल दिल्ली के लोगों का जीवन नर्क बनाने की कोशिश करते रहते हैं।
केजरीवाल का शुगर लेवल कई बार 50 के नीचे जा चुका है, भाजपा के लोग इसका जश्न बना रहे हैं- संजय सिंह
संजय सिंह ने गंभीरता से कहा कि आज मेरे मन को काफी पीड़ा हुई, जब इस सदन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य का मजाक उड़ाया गया और फर्जी केस में उन्हें जेल भेजने पर तालियां बजाई गईं। एक मुख्यमंत्री जिसे झूठे केस में जेल में डाल दिया गया। कई बार उनका शुगर लेवल 50 से नीचे जा चुका है। उनके बूढ़े माता-पिता, बच्चों और पत्नी को चिंता है। आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी चिंता है, लेकिन भाजपा के नेता इसका जश्न मना रहे हैं, तालियां बजा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उनकी तबियत खराब है तो बहुत अच्छा है। इस बात ने मेरे हृदय में घाव कर दिया। क्या हम एक-दूसरे के प्रति इतनी कटुता रखते हैं कि सदन में बैठकर किसी के स्वास्थ्य बिगड़ने पर जश्न मनाएं?
पिछले 9 सालों में केजरीवाल सरकार ने हर क्षेत्र में जबरदस्त काम किया- संजय सिंह
इस दौरान संजय सिंह ने दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कामों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों में 99. 6 फीसद पाइप लाइन बिछाकर पानी पहुंचाने का काम किया है। हमने दिल्ली की 1,031 अनधिकृत कालोनियों में 4,243 किलोमीटर नई सीवर लाइन डाले का काम किया। 2014 के बाद 3,500 किलोमीटर पानी की और 3,100 किलोमीटर सीवर की पुरानी लाइनों को बदला। इसके अलावा 7,300 किलोमीटर पानी की पाइप लाइनें बिछाईं। यह दिल्ली सरकार का काम है। मैं चाहूंगा कि हमारे मित्र सांसद किसी दिन समय निकालकर चलना चाहें तो चलें, ये सारे आंकड़े हम उनके सामने रखेंगे।
दिल्लीवालों ने तीन बार केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुना, भाजपा इसी की सजा दे रही है- संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा कि दिल्लीवालों की गलती केवल इतनी है कि उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी। उनका अपराध यह है कि उन्होंने तीन बार अरविंद केजरीवाल को अपना मुख्यमंत्री चुना। जिन्होंने लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज से लेकर महिलाओं को बस की यात्रा सब कुछ मुफ्त दिया। हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर दिया। केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में अनुकरणीय काम करके दिखाया है, लेकिन भाजपा इसे पचा नहीं पा रही है। इस तरह किसी के स्वास्थ्य पर ताली बजाना बंद करिए। यह एक गंभीर मामला है। अंत में संजय सिंह ने कहा कि राजेंद्र नगर की घटना पर सदन में चर्चा एक बहुत अच्छी शुरुआत है। इसी तरह आगे मणिपुर की हिंसा, नीट पेपर लीक और चीन की घुसपैठ पर भी इस सदन में चर्चा कराई जाए। हम सब उसमें हिस्सा लेंगे।