दिल्ली सरकार के भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी -- वीरेन्द्र सचदेवा

नई दिल्ली 29 जुलाई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व आज दिल्ली भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र नगर कोचिंग सेंटर हादसे में दिल्ली सरकार के जल बोर्ड एवं फायर सर्विस के साथ ही दिल्ली नगर निगम की अपराधिक लापरवाही के विरोध में आज अरविंद केजरीवाल सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
दिल्ली पुलिस द्वारा लगाये बैरिगेट्स को तोड़कर आम आदमी कार्यालय की ओर बढ़ रहे हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने उन पर वाटर केनन चलाया और प्रदेश अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करके आई.पी. एस्टेट थाने ले गई, जहाँ से चेतावनी दे कर कुछ देर बाद छोड़ा गया।
प्रदेश महामंत्री श्री विष्णु मित्तल के संचालन में आयोजित प्रदर्शन में उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रमुख थे सांसद योगेंद्र चंदोलिया, विधायक दल के उपनेता श्री मोहन सिंह बिष्ट, विधायक श्री अजय महावर, श्री विजेन्द्र गुप्ता, श्री अनिल वाजपेयी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता, पूर्व मंत्री श्री राजकुमार आनंद, भाजपा पदाधिकारी श्रीमती योगिता सिंह, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री सुमित भसीन, श्री राजकुमार भाटिया, श्री विनय रावत, श्री गजेंद्र यादव, श्रीमती लता गुप्ता, श्री हरीश खुराना, श्री बृजेश राय, श्री किशन शर्मा, श्री अमित गुप्ता, श्री विनोद सहरावत, श्री सागर त्यागी, श्रीमती ॠचा पांडेय, श्री अनिस अब्बासी, श्री मोहनलाल गिहारा, श्री सी.एल. मीणा, श्री सुनील कक्कड़, श्री विजेन्द्र धामा, श्री राम सिया शरण आदि।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि राजेंद्र नगर में तीन मासूमों की हत्या का अगर कोई जिम्मेदार है तो वह आम आदमी पार्टी है। राजेन्द्र नगर में विधायक और निगम पार्षद दोनों आम आदमी पार्टी के हैं फिर इस पूरी घटना का जिम्मेदार अगर आम आदमी पार्टी नहीं होगी तो कौन होगा। मुखर्जी नगर में हुई घटना के बाद अगर दिल्ली सरकार जाग गई होती तो शायद राजेंद्र नगर वाली घटना नहीं होती। जो 30 बच्चे वहां से बच निकले वे खुद बता रहे थे कि हम सोच भी नही पा रहे हम लोग कैसे बच पाये क्योंकि कुछ सेकंड के अंदर ही पानी कमर तक आ चुका था।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी गलतियों को अधिकारियों के ऊपर थोपने का काम कर रहे हैं लेकिन अगर अधिकारी आम आदमी पार्टी के नेताओं की बात नहीं मान रहे हैं, तो इसका साफ मतलब है कि इस पूरे भ्रष्टाचार में अधिकारियों के साथ आम आदमी पार्टी के नेता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड, फायर सर्विस, नगर निगम या सरकारी तंत्र का कोई भी ऐसा विभाग जो इस घटना में दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
जिस बिल्डिंग में यह हादसा हुआ, उसको 9 जुलाई 2024 को दिल्ली फायर सर्विसेज चीफ अतुल गर्ग ने कैसे एन.ओ.सी. दे दी इसकी भी जांच होनी चाहिए। अतुल गर्ग जो पिछले 9 साल से दिल्ली फायर सर्विसेज के चीफ हैं ओल्ड राजेन्द्र नगर हादसे में उनकी भूमिका की भी जांच जरुरी है। इस पूरे भ्रष्ट तंत्र ने दिल्ली को पंगू बनाकर रख दिया है। दिल्ली की जनता या दिल्ली में बच्चे मरे या जियें1 उससे कोई मतलब नहीं है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली सरकार के भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ भाजपा की लड़ाई जारी रहेगी और भाजपा अब इस लड़ाई को कल राजघाट पर भी लड़ेगी। जब तक इस पूरी घटना में दोषियों को सज़ा नहीं मिल जाती तब तक भाजपा दिल्ली की जनता की आवाज बन कर सड़कों पर उतरती रहेगी और इस भ्रष्ट सरकार को दिल्ली में चैन से नहीं बैठने दें…