कालेजों में दाखिले हेतु युवा छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा कैरियर काउंसलिंग कैंप:

30 July, 2024, 7:10 pm

 

नई दिल्ली, 30 जुलाई: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा युवा छात्रों को दिल्ली यूनिवर्सिटी, आई पी यूनिवसिर्टी सहित अन्य कालेजों में दाखिले के फार्म भरने सम्बन्धी आने वाली परेशानी दूर करने, अपना करियर चुनने के लिए बहुमूल्य जानकारी व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब परिसर में कमेटी कार्याल के कानफरेंस हॉल में कैरियर काउंसलिंग कैंप शुरू किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका व महासचिव सरदार जगदीप सिंह कहलों ने बताया कि यह कैंप 31 जुलाई बुधवार से काम करना शुरू करेगा जिसमें विद्यार्थी व उनके अभिभावक आकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हमारी टीम से सलाह ले सकते हैं। पूर्व में जब दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) शुरू किया था तो बड़ी संख्या में छात्रों को इसकी जानकारी नहीं थी और छात्र प्रवेश से वंचित रह गए थे।

इस करियर काउंसलिंग कैंप में गुरु तेग बहादुर कालेज नार्थ कैंपस, गुरु गोबिन्द सिंह कालेज ऑफ कामर्स, माता सन्दरी कालेज, गुरु तेग बहादुर इन्जीनिरंग कालेज राजौरी गार्डन, 4 सैनेटरी इंजीनीरिंग कालेज सहित अन्य कॉलेजों से आवश्यक स्टाफ तैनात किया गया है। 

उन्होंने कहा कि यह कैंप उन माता-पिता व छात्रों के को दिशा प्रदान करेगा जो इस दुविधा में हैं कि 12वीं की परीक्षा के बाद कौन से कालेज में दाखिला लेना है, कौन सा कोर्स करना है और कौन सा करियर चुनना है। इस सेल में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स व आर्ट्स सहित सभी स्ट्रीम के छात्रों के मार्गदर्शन की व्यवस्था की गई है। सभी श्रेणियों के छात्रों का मार्गदर्शन किया जाएगा, यहां तक कि उन छात्रों का भी जो कम अंकों के कारण पढ़ाई छोड़ने की सोचते हैं। सिख कौम की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए इस सेल की स्थापना की गई है। उन्होंने इस सेल का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।