नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से कहा झारसुगुडा हवाईअड्डे का नाम बदले

भुवनेश्वर, 13 सितम्बर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार से झारसुगुडा हवाईअड्डे का नाम बदलकर स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साई के नाम पर रखने का आग्रह किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने झारसुगुडा हवाईअड्डे पर वाणिज्यिक विमानों की आवाजाही भी शुरू करने की मांग की।
पटनायक ने कहा, मैं एक बार फिर आग्रह को दोहराना चाहता हूं कि भारत सरकार झारसुगुडा हवाईअड्डे का नाम 'वीर सुरेंद्र साई हवाईअड्डा' करने पर विचार करे, जोकि यहां के महान सपूत को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इससे पहले मंत्रालय ने जुलाई में हवाईअड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर रखने से यह कहकर इंकार कर दिया था कि इस संबंध में राज्य विधानसभा से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 सितंबर को झारसुगुडा हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे।