'द फैमिली मैन' के निर्माता ने कहा मनोज बाजपेयी असाधारण प्रतिभा के धनी

14 September, 2018, 1:20 pm

मुंबई, 14 सितंबर: वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' के निर्माता राज निदिमोरु और कृष्णा डीके का कहना है कि मध्यमवर्गीय शख्स की भूमिका के लिए मनोज बाजपेयी बेहतरीन हैं। कृष्णा ने कहा, मुझे लगता है कि मनोज एक असाधारण शख्स हैं, जो अवसरों से ऊपर उठकर अभिनय करते हैं और 'द फैमिली मैन' में उनके किरदार का यही सार है। यह कहने की जरूरत नहीं है कि वह महान कलाकार हैं।

उन्होंने कहा,उनके व्यक्तित्व का एक कारक यह है वह पति और पिता का बेहतरतीन कॉम्बिनेशन हैं।

इस वेब सीरीज की कहानी एक मध्यमवर्गीय परिवार के शख्स की है, जो अपने पारिवारिक जीवन और आतंकवाद से निपटने से अपनी जंग के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करता है।