करोल बाग के 29वे रामलीला महोत्सव का पूजन हुआ

श्री सनातनधर्म लीला समिति करोल बाग के 29वे रामलीला महोत्सव का आगमन भूमि पूजन के साथ हुआ।
‘’गंदी नालियां न गंगा में बहाओ, यह परम तीर्थ है सबको समझाओ “ गंगा स्वच्छता के थीम के साथ रामलीला महोत्सव का शुभारंभ हुआ ।
नई दिल्ली : दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीलाओं में से एक करोल बाग के श्रीराम वाटिका में श्री सनातनधर्म लीला समिति द्वारा भूमि पूजन समारोह का भव्य आयोजन किया । करोल बाग में श्री सनातनधर्म लीला समिति इस बार 29वां रामलीला महोत्सव का आयोजन कर रहा है । 29वें रामलीला महोत्सव को यादगार बनाने के लिए श्री सनातनधर्म लीला समिति करोल बाग ने इस बार ‘' गंदी नालियां न गंगा में बहाओ ,यह परम तीर्थ है सबको समझाओ ''थीम रखी है । इसके साथ ही श्री सनातनधर्म लीला समिति ने इस बार पुनः नारा भी दिया है “ वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ।
श्री सनातनधर्म लीला समिति करोलबाग द्वारा भूमि पूजन के साथ शुभारंभ किया गया । श्रीराम वाटिका करोल बाग में भूमि पूजन श्री महामण्डलेश्वर स्वामी आनंद भास्कर जी माहारज के सानिध्य में किया गया । मुख्य यजमान के रूप में श्री सौरभ नैय्यर उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा दिल्ली प्रदेश भूमि पूजन समारोह में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए । भूमि पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की लोकप्रिय भाजपा सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी , अध्यक्ष विधानसभा दिल्ली श्री राम निवास गोयल, विधायक करोल बाग श्री विशेष रवि , चेयरपर्सन केशरी क्लब श्रीमती किरण चोपड़ा, महामंत्री दिल्ली प्रदेश भाजपा श्री राजेश भाटिया, अध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा श्री सुनील यादव सहित कई अन्य हस्तियां मौजूद रहीं । श्री सनातनधर्म रामलीला करोल बाग के संयोजकों ने भूमि पूजन में शामिल हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट की ।
श्री सनातनधर्म करोल बाग समिति के मंत्री श्री प्रवीन कपूर ने मंच से सम्बोधित करते हुये बताया कि इस बार श्री सनातनधर्म लीला समिति द्वारा 29वां रामलीला का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे समाज के सभी प्रतिष्ठित गणमान्यों व समाज के सभी वर्गों का आशीर्वाद व सहयोग मिलता आ रहा है । इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्री अशोक कपूर, चेयरमैन अशोक गुप्ता, महामंत्री राधेश्याम गोयल , वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश , श्री सुरेन्द्र बंसल तथा अन्य सभी कार्यकारिणी के सदस्य गणमान्य उपस्थित रहे।