अब फौजियों को भी मिलेगा शहर में आशियाना, पंचकूला के बाद झज्जर, फरीदाबाद मे टेंडर प्रकिया शुरू

25 September, 2018, 2:25 pm

चंडीगढ़, 25 सितंबर: हर घर को मकान देने की योजना के तहत अब फौजियों के लिए प्रदेश सरकार अलग से मल्टीस्टोरी फ्लैट मुहैया कराएगी। पंचकूला के बाद झज्जर और फरीदाबाद में टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जबकि गुड़गांव और रेवाड़ी को प्लानिंग में शामिल कर लिया गया है।

     जेसीओ रैंक के फौजियों को मिलेगा फ्लैट

  1. यह मकान हरियाणा हाउसिंग बोर्ड बनाकर देगा। बोर्ड की ओर से सबसे पहले पंचकूला में फ्लैट निर्माण शुरू कर 279 को अलॉट कर दिया है। उन्हें एक महीने में पजेशन दे दिया जाएगा। यहीं अभी करीब 100 फ्लैट और अंडर कंस्ट्रक्शन है, लेकिन अगले तीन-चार महीने में इन्हें अलॉट कर दिया जाएगा। 

  2. यह फ्लैट 2 बीएचके होंगे। बोर्ड के पास करीब डेढ़ हजार फ्लैट की प्लानिंग है। यह फ्लैट केवल जेसीओ रैंक के फौजियों को ही मिलेंगे। हाउसिंग बोर्ड के एसीएस श्रीकांत वाल्गद ने बताया कि पंचकूला के बाद चार शहरों में फौजियों के लिए मकान बनाएंगे। दो शहरों में टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बाकी दो स्कीम में शामिल हैं।गुड़गांव में जमीन तलाशी, रेवाड़ी भी होगा योजना में शामिल

  3. हाउसिंग बोर्ड की ओर से इन शहरों के अलावा गुड़गांव और रेवाड़ी में भी फौजियों के लिए फ्लैट बनाने की प्लानिंग की जा रही है। गुड़गांव में तो जमीन भी तलाश ली गई है। बोर्ड की ओर से जल्द ही इसके लिए भी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

     

  4. जबकि रेवाड़ी को भी प्लानिंग में शामिल किया जाएगा। क्यों कि दक्षिणी हरियाणा में फौजियों की संख्या ज्यादा है। इसलिए अभी वहीं पर बोर्ड की ध्यान ज्यादा है। गुड़गांव और रेवाड़ी समेत कुछ अन्य शहरों में भी करीब 500 फ्लैट बनाए जाएंगे