10वें सालाना “इंडिया माइस अवॉर्ड्स 2025” का पुणे में भव्य आयोजन

4 March, 2025, 12:05 pm

 

 

भारत में माइस टूरिज्म को बढ़ावा देने वाली इकलौती अंग्रेज़ी मैगज़ीन TravTour MICE ने कल पुणे के रेडिसन ब्लू होटल ख़रादी में  दसवे वार्षिक “इंडिया माइस अवॉर्ड्स 2025” का आयोजन किया ! मैगज़ीन के संपादक श्री अरविंद शर्मा पिछले 17 वर्षों से भारतके पर्यटन क्षेत्र की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मज़बूत करने का सराहनीय काम कर रहे है ।

श्री अरविंद शर्मा के इस अनूठे प्रयास की देश भर में प्रशंसा की जा रही है । लगातार दसवे वर्ष उन्होंने टूरिज्म कारोबारियों एवं होटल व्यवसायियों को पुरस्कृत भी किया । पंकज सक्सेना को हॉस्पिटैलिटी आइकॉन ऑफ़ द ईयर से पुरस्कृत किया गया ॥

माइस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विश्व पटल पर प्रस्तुत किया जा रहा है ।

अरविंद शर्मा पिछले १७ वर्षों से भारत देश को माइस टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में विश्व पटल पर प्रस्तुत कर रहे हैं। उनकी मैगज़ीन TravTour MICE भारत के प्रमुख माइस पर्यटन के सहायक गंतव्यों का देश विदेश में प्रचार करती आ रही है । TravTour MICE भारत के इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए डच, फ़्रेंच, जर्मन, इटालियन एवं इंगलिश भाषाओं में कई बार प्रकाशित हुई है। उनका ये कदम हम सभी के लिये प्रेरणा का स्रोत है ।

देश के जाने-माने होटेल्स ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा 

इस कार्यक्रम में मलेशिया टूरिज्म, द वेस्टीन कोलकाता, रेडिसन होटल ग्रुप के सपुतारा, खोपोली और ख़रादी होटेल्स, नोवोटेल गोवा पंजिम, जोन बाय द पार्क होटेल्स, वाइब रिसोर्ट मुननार, वन अबव डीएमसी, यूनिमोनी इंडिया एवं, गुलमोहर ग्रीन्स गोल्फ एंड कंट्री क्लब जैसे फाइव स्टार होटेल्स संस्थानों को पुरस्कृत किया गया । 

संवाददाताओं से बातचीत में श्री अरविंद शर्मा ने बताया की ग्यारहवें वार्षिक इंडिया माइस टूरिज्म अवॉर्ड्स का आयोजन जून २०२५ में नयी दिल्ली में किया जाएगा।