इटली में सोनम-आनंद के साथ प्रियंका-निक ने एन्जॉय की पूल पार्टी

25 September, 2018, 2:37 pm

बॉलीवुड, 25 सितंबर: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की इटली के लेक कोमो में हुई एंगेजमेंट सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए। सेरेमनी खत्म होने के बाद सेलेब्स इटली में ही एन्जॉय करते नजर आए। सोनम कपूर-आनंद आहूजा, प्रियंका चोपड़ा और उनके होने वाले पति निक जोनस के साथ पूल पार्टी करते दिखे। पार्टी एन्जॉय करते चारों की फोटोज सोशल मीडिया खूब वायरल हो रही हैं। सामने आए फोटोज में निक कभी सिगार पीते तो कभी ड्रिंक्स पीते दिखे।