एशिया कप में भारत-अफगानिस्तान मैच आज, चार साल बाद दोनों टीमें आमने-सामने

दुबई,25 सितंबर: एशिया कप में मंगलवार को सुपर 4 के अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम अफगानिस्तान से खेलेगी। टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं अफगानिस्तान दो हार के साथ इस दौड़ से बाहर हो चुका है। दोनों टीमों के बीच चार साल बाद वनडे मैच होगा। अब तक एकमात्र मैच 2014 एशिया कप में हुआ था। तब शिखर धवन के अर्धशतक की मदद से भारत वह मुकाबला 8 विकेट से जीता था।
भारत के लिए इस टूर्नामेंट में धवन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
-
भारत का 28 सितम्बर को होने वाले फाइनल में पाकिस्तान और बंगलादेश के बीच आखिरी सुपर-4 मैच के विजेता से मुकाबला होना है। टीम इंडिया के पास इस मैच में फाइनल से पहले बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका है।
-
भारत इस मुकाबले में तेज गेंदबाज खलील अहमद और सिद्धार्ध कौल को मौका दे सकता है। अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया जा सकता है। खलील ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ तीन विकेट लिए थे।
-
बल्लेबाजी में मनीष पांडे और लोकेश राहुल को टीम में लिया जा सकता है। राहुल ओपनर शिखर धवन और मनीष को अंबाती रायुडू का स्थान मिल सकता है। धवन इंग्लैड में टेस्ट सीरीज के बाद यहां लगातार चार वनडे खेल चुके हैं।
-
भारत एशिया कप के जरिए अगले साल वर्ल्ड कप के लिए अपने संयोजनों को आजमा रहा है। मध्यक्रम में चौथे स्थान के लिए मनीष पांडेय, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक के बीच होड़ बनी हुई है। वहीं, राहुल हमेशा ओपनिंग के विकल्प के रूप में देखे जाते हैं।
-
चार मैचों में धवन (327 रन) और रोहित (269) ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, रायुडू ने 116 रन बनाए। महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव और दिनेश कार्तिक को क्रीज पर समय बिताने का मौका नहीं मिला है।
-
कार्तिक ने 78, धोनी ने 40 और केदार ने केवल 27 गेंदों का सामना किया है। ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाज भी अपनी तैयारी पुख्ता करना चाहेंगे, ताकि फाइनल में जरूरत पड़ने पर बेहतर प्रदर्शन कर सके।
-
भारत ने ग्रुप मैचों में हॉन्गकॉन्ग को 26 रन और पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था। उसके बाद सुपर 4 में उसने बंगलादेश को सात विकेट और पाकिस्तान को नौ विकेट से मात दी।
-
टीमें इस प्रकार हैं: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, दीपक चाहर, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे।
-
टीमें इस प्रकार हैं: अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद, इहसानुल्लाह जमात, जावेद अहमदी, रहमत शाह, असगर अफगान, हस्मतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, राशिद खान, नजीबुल्लाह जादरान, मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, समीउल्लाह शेनवारी, मुनीर अहमद, सईद अहमद शेरजाद, अशरफ, वफादार।