अभी दो तीन महीने में और मजा आने वाला है, अभी तो शुरुआत है: अमेठी में राहुल गांधी

25 September, 2018, 4:46 pm

अमेठी, 25 सितंबर: दो दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि आने वाले दो तीन महीनों में और मजा आने वाला है। उन्होंने कहा- मैं आपको बता रहा हूं अभी तो शुरुआत है। अागे-आगे देखिए मजा आएगा। राहुल ने कहा नरेंद्र मोदी ने काम हैं- राफेल, विजय माल्या, ललित मोदी, नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स, इन सब काम में चोरी है। वह यहां कांग्रेस के सोशल मीडिया वालंटियर्स के साथ बैठक कर रहे थे। 

एक-एक करके हम दिखा देंगे कि नरेंद्र मोदी जी चौकीदार नहीं, चोर हैं। राहुल ने कहा जो भ्रष्टाचार से लड़ने आया था उसी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपए पकड़ा दिए। राहुल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। राहुल प्रधानमंत्री पर राफेल को लेकर काफी अक्रामक नजर आए।

इससे पहले उन्होंने कहा था कि "फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को चोर कहा है। अब, मोदी जी को ये साफ करना चाहिए कि आखिर उन्होंने उन्हें चोर क्यों कहा?" उन्होंने कहा, "मोदी जी ने एचएएल से कांट्रेक्ट छीनकर अनिल अंबानी को दे दिया। जिसने जिंदगी में एयरक्राफ्ट नहीं बनाया।