बिटकॉइन का ऑरबिट
एक बिटकॉइन आज लगभग साढ़े पांच लाख रूपए की वैल्यू का है. एक्सपर्टस का मानना है कि 2030 तक एक बिटकॉइन की कीमत दस करोड़ रूपए तक पहुंच जाएगी. हालांकि बिटकॉइन को अवैध माना जाता है इसके बावजूद इसने दुनिया भर में धूम मचा रखी है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसे काफी खतरनाक माना जाता है. ऐसा अंदेशा है कि ड्रग्स पेडलर्स, मानव तस्कर, अवैध हथियार डीलर और आतंकवादी भी बिटकॉइन का फायदा उठा सकते हैं. कड़वा सच यह भी है कि जिस तरह शेयर बाजारों में लोग पैसा लगा अक्सर डूब जाते हैं वैसे ही अगर बिटकॉइन क्रैश किया तो बड़ी तादाद में लोग तबाह व बरबाद हो सकते हैं. इस बीच, भारतीय रिजर्व बैंक खुद की क्रिप्टोकरेंसी लांच करने की तैयारी कर रही है. जो शायद रूपए के मामले में डीमोनेटाइजेशन के बाद दूसरा ऐतिहासिक कदम होगा. क्रिप्टोकरेंसी की केमिस्ट्री को समझने के लिए हमने बात की बिटकॉइन एक्सचेंज चला रहे ethxpay.com के को-फाऊंडर व सीओओ सुभरांश राय से.