अम्बाला कैंट सहित प्रदेश के कई स्टेशन बम से उड़ाने की धमकी का पत्र मिला, जीआरपी ने दर्ज किया मामला

26 September, 2018, 11:18 am

अम्बाला, 26 सितम्बर: अम्बाला कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने को लेकर स्टेशन डायरेक्टर के कार्यालय में एक पत्र मिला है जिसमें अम्बाला स्टेशन सहित कई स्टेशनों, मिलिट्री कैंप, मंदिरों व पुलों को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इसमें पत्र आतंकी संगठन लश्करे ए तैयबा एरिया कमांडर मौलवी अम्बू बुखारी कराची पाकिस्तान द्वारा भेजे जाने की बात भी लिखी गई है। 

इस धमकी भरे पत्र के बाद स्टेशन डायरेक्टर बीएस गिल ने जीआरपी पुलिस को लिखित में शिकायत दी जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने स्टेशन डायरेक्टर की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर लिया है। 

पत्र में कैंट स्टेशन के अलावा पानीपत, जगाधरी, सहारनपुर, रोहतक, रेवाड़ी, हिसार, सिरसा, जाखल समेत हरियाणा के विभिन्न स्टेशनों, मंदिरों, मिलिट्री कैंपों, रेलवे पुल को 20 अक्टूबर व 10 नवंबर को उड़ाने की धमकी दी है जिसके बाद स्टेशन पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। इससे पहले भी कैंट स्टेशन को कई बार बम से उड़ाने को लेकर धमकी मिल चुकी है।