शहीद लांस नायक संदीप ने माथे में गोली लगने के बाद भी मारे 2 आतंकी, मां और पत्नी ने दिया कंधा

दीनानगर/बटाला, 26 सितम्बर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों की घुसपैठ को रोकते 4-पैरा स्पेशल फोर्स के लांस नायक संदीप सिंह सोमवार को शहीद हो गए थे।मंगलवार को उनके पैतृक गांव कोटला खुर्द में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मां ने अर्थी को कंधा दिया और पांच साल के बेटे और पत्नी ने सलामी दी।
पूरा गांव गमगीन
-
शहीद के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से हवाई मार्ग के जरिए पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन लाया गया। वहां से हेलीकॉप्टर से पार्थिव देह को तिब्बड़ी कैंट गुरदासपुर लाया गया। शहीद की यूनिट के जवान व तिब्बड़ी से 17 राज रायफल यूनिट के जवान सड़क मार्ग से शहीद की तिरंगे में लिपटी हुई पार्थिव देह को जब गांव लेकर पहुंचे, तो सारा गांव गमगीन हो गया।
-
शहीद की माता कुलविंदर कौर, पत्नी गुरप्रीत सिंह व बहन खुशमीत कौर का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, शहीद का 5 साल का बेटा अभिनव नम आंखों से अपने शहीद पिता के तिरंगे में लिपटे शरीर को निहारते हुए अपनी मां के आंसू पोंछता रहा। मां कुलविंदर कौर शहीद बेटे की अर्थी को कंधा देकर श्मशानघाट तक लेकर गईं।
-
गोली लगने के बाद दो आतंकी किए ढेर
आंखों में आंसू भरकर शहीद की माता ने कहा कि मुझे अपने बेटे के जाने का दुख तो बहुत है, लेकिन इस बात का गर्व भी है कि उसके बेटे ने अपनी शहादत देकर मुझे एक शहीद की मां होने का गौरव दिया है। कश्मीर के तंगधार में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान माथे पर गोली लगने के बाद भी संदीप सिंह ने दो आतंकियों को ढेर किया था।
-
संदीप के बचपन के दोस्त लवप्रीत सिंह ने बताया कि संदीप अक्सर कहते थे कि वह एक दिन ऐसा करके जाएंगे कि गांव उनके नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि वह जब भी छुट्टी पर आया करते थे तो दोस्तों से कहते थे कि मेरा गेट ऐसी जगह बनाना जो दूर से दिखे, लोगों को पता चले कि यह है शहीद संदीप सिंह का गांव।
-
सर्जिकल स्ट्राइक में शामिल होने का दावा
गांव के सरपंच निशान सिंह ने बताया कि संदीप आर्मी की गतिविधि के बारे चर्चा नहीं करते थे। हालांकि, 6 माह पहले जब वह आए तो मैंने पूछा कि सिख रेजीमेंट छोड़ पैरा फोर्स में क्यों गए तो उन्होंने कहा- मेरा शौक खतरों से खेलना है। एक बार बॉर्डर पार हो आया हूं, पैराशूट से उतरा था, 5-6 को मारा था। वहीं, भाई मनदीप ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक से 2 दिन पहले संदीप को बुला लिया गया था।
-
लेकिन सेना का इनकार...
सेना के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि संदीप सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा नहीं रहे।