कैप्टन अकालियों ने आर्थिकता का बेड़ा गर्क करके रख दिया था, अब सुधार के रास्ते पर

चंडीगढ़, 26 सितम्बर: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि पंजाब देश का अग्रणी राज्य बन कर उभरेगा और उनकी सरकार के प्रयासों से राज्य अब वित्तीय घाटे से अतिरिक्त राजस्व की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने अकालियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इनकी बुरी नीतियों ने राज्य की आर्थिकता का बेड़ा गर्क करके रख दिया।
अकालियों की रुचि राज्य की तरक्की को यकीनी बनाने की जगह अपना फायदा करने में रही है। कैप्टन ने एक चैनल को इंटरव्यू में कृषि और उद्योग सेक्टर को हाशिये पर लाने के लिए अकालियों को दोषी ठहराया। वे नई औद्योगिक नीति लाए हैं। इससे थोड़े से ही समय में 20 हजार करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश के लिए रास्ता खुला है। रियल एस्टेट सेक्टर को बहुत बड़ा प्रोत्साहन दिया है और सिर्फ मोहाली में ही 27 हजार से अधिक इकाइयों की रजिस्ट्री हुई है।
कर्ज माफी के सवाल पर कैप्टन कहा कि सहकारी बैंकों के साथ जुड़े सीमांत किसानों के खातों में 1765 करोड़ रुपए की राशि डालकर राहत दे दी गई है और अब इस कर्ज माफी स्कीम के तहत व्यापारिक बैंकों के सीमांत किसानों को अगले तीन हफ्तों में 350 करोड़ रुपए की राहत दी जा रही है।
साल के अंत तक कर्ज माफी की समूची प्रक्रिया मुकम्मल कर ली जाएगी। सीएम ने बताया कि बड़े ड्रग माफिया का खात्मा किया जा चुका है जबकि और बड़ी मछलियों को भी जल्दी काबू करके कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पास लगभग 81 हजार पुलिस मुलाजिमों की मजबूत फोर्स है जिसको नशों, गैंगस्टरों और अन्य समाज विरोधी तत्वों जैसी समस्याओं के साथ निपटने के लिए सिर्फ प्रोत्साहन की जरूरत है।
उधर, बेअदबी की विभिन्न घटनाओं की जांच के लिए विशेष जांच टीम के गठन के मामले पर सीएम ने भरोसा जाहिर किया कि इस मामले में निश्चित रूप से न्याय होगा और आरोपियों को सजा लाजिमी मिलेगी।