2019 का सियासी चुनाव दंगल

26 September, 2018, 5:54 pm

By  सुमन सिंह 

2019 दंगल : पूरे देश में 2019 का सियासी चुनाव दंगल की तैयारी शुरू हो गई है। जहां यूपी में एक तरफ बीजेपी है तो दूसरी तरफ सपा और बसपा दोनों मिलकर अगर पार्टी बनाती है, तो बीजेपी सरकार 2019 के दंगल के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। मोदी जी उत्तर प्रदेश के लोगों के दिलों की धड़कन कहे जाते है। जनसंख्या में सबसे बड़ा राज्य होने के साथ देश में चुनावी दंगल यहां  जोरों पर होता है।  हाल ही में यूपी में किये गए सर्वे में दिखाया गया की कितने लोग कौन - सी सरकार को पसंद करते है।

मोदी सरकार को 48 प्रतिशत लोग यूपी में मोदी को चाहते है और 22 प्रतिशत लोग कांग्रेस को चाहते है। मोदी सरकार के  41 प्रतिशत काम को यूपी में लोग पसंद करते है, 20 प्रतिशत ठीक - ठाक और वहीं 37 प्रतिशत लोग मोदी सरकार से असंतुष्ट है। वहीं सीएम की दौड़ में यूपी में योगी आदित्यनाथ को 43 प्रतिशत, अखिलेश यादव को को 29 प्रतिशत और 18 प्रतिशत मायावती जी को चाहने वाले है।

उत्तराखंड में नरेंद्र मोदी वर्सिज राहुल गाँधी में 57 प्रतिशत मोदी जी को चाहने वाले और 32 प्रतिशत राहुल गाँधी को लाने वाले है। 45 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के काम को चाहने वाले है, 23 प्रतिशत ठीक - ठाक और 24 प्रतिशत लोग इनके काम को नापसंद करने वाले है। राजस्थान, कर्नाटक, एमपी , तेलगाना और छत्तीसगढ़ इन सभी राज्यों के 2019 चुनावी दंगल में नरेंद्र मोदी को ही चाहने वाले है।

मोदी सरकार के लिए रोड़े खड़े कर सकती है पेट्रोल और डीजल के दाम और एक तरफ राफेल डील। तेल के दाम को लेकर पूरी जनता में आक्रोश है व सभी सालों से ज्यादा दाम मोदी सरकार में है। इसलिए मोदी सरकार चुनावी दंगल 2019 में हार का सामना कर सकती है। दूसरी तरफ राफेल डील को लेकर हो रही है तरह -तरह की बातें। राफेल डील को लेकर सर्वे में दिखाया गया की 79 प्रतिशत जनता को पता ही नहीं है की राफेल डील वास्तव में है क्या ? इसमें से 9 प्रतिशत जनता ने राफेल डील पर बोला। फिर बारी आती है राफेल की कीमत को लेकर, सिर्फ 21 प्रतिशत जनता ही राफेल डील की कीमत को जानना चाहती है। बाकि जनता राफेल की कीमत को जानने की इच्छूक नहीं है। तो एक बार केंद्र सरकार को भी जरुरत है जनता की जरूरतों को ध्यान में रखना, अगर बीजेपी  सरकार सत्ता में दोबारा आना चाहती है।