हाईकोर्ट ने कहा आदित्य इंसां की गिरफ्तारी के लिए क्या कोशिश की, डेट वाइज डिटेल्स दो

27 September, 2018, 11:07 am

चंडीगढ़,27 सितंबर:  डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत राम रहीम को भगाने की साजिश रचने और हिंसा भड़काने के मामले में आरोपी आदित्य इंसां को गिरफ्तार न कर पाने पर बुधवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी के लिए किए जाने वाले प्रयासों की डेट वाइज डिटेल्स मांगी है। 

जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस एजी मसीह व जस्टिस अवनीश झिंगन की बेंच ने कहा कि आदित्य इंसां का लापता रहना गंभीर मामला है। यह पुलिस के कामकाज पर सवाल खड़ा करता है। कोर्ट नहीं चाहता कि एसआईटी को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबाव में लिया जाए लेकिन गिरफ्तारी के लिए क्या प्रयास किए गए, इसकी जानकारी दी जाए।

हाईकोर्ट ने आदित्य इंसां समेत सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार अधिकारियों की स्पेशल टीम का गठन करने के निर्देश दिए हैं। बेंच ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 28 नवंबर के लिए तय करते हुए कहा कि टीम की तरफ से इस मामले में एक्सक्लूसिव रिपोर्ट कोर्ट में दी जाए।

एसआईटी के हेड हरियाणा के एडीजीपी क्राइम की तरफ से कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट दायर कर कहा गया कि आदित्य इंसां को कोर्ट से भगोड़ा घोषित करवाया जा चुका है। इसके बाद अब उसकी प्रापर्टी अटैच करने की कार्रवाई की जा रही है। आदित्य की जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है। 

इलेक्ट्रानिक स्टोरेज डिवाइसिस से डाटा रिकवर करने के बाद इसे ईडी और आईटी विभाग से भी सांझा करने के निर्देश हाईकोर्ट ने दिए। बेच ने कहा कि डाटा की चार कॉपी तैयार की जाएं। ईडी, आईटी और कोर्ट को एक एक कापी देने के बाद एक कापी एसआईटी अपने पास रखे। डाटा में डेरा सच्चा सौदा की देश विदेश में संपत्तियों की जानकारी है। 

कोर्ट को जानकारी दी गई कि इस मामले में एसआईटी ने 1484 लोगों को गिरफ्तार किया है। 16 आरोपियों को कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है जिसके बाद इनकी प्रापर्टी अटैच करने की तैयारी की जा रही है। डेरा से लापता हुए 17 लोगों पर कहा गया कि उनकी तलाश की जा रही है और किसी तरह की जानकारी इस मामले में देने पर 50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया है।